अडानी ग्रुप के शेयरधारकों को एक दिन में इतना नुक़सान कैसे हो गया?
BBC
पिछले दिनों एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आनी शुरू हुई. क्या थी इसकी वजह और कितना बड़ा था नुक़सान.
सोमवार की सुबह अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी साबित नहीं हुई. पहले इकनॉमिक टाइम्स में ख़बर आई कि अडानी ग्रुप के शेयर ख़रीदने वाले तीन विदेशी फंड्स (फ़ॉरेन पोर्टफ़ोलियो इन्वेस्टमेंट) को फ़्रीज़ कर दिया गया है. इसके बाद कंपनी के शेयरों की क़ीमतों में गिरावट का दौर शुरू हुआ. अडानी ग्रुप की सभी 6 कंपनियों के शेयरों ने 5 से 25 फ़ीसदी तक गोता लगाया. वहीं, अडानी की कुल संपत्ति को क़रीब 55,692 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ. अडानी की कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में बेन पेन्निंग्स पर क्यों किया मुक़दमा? अडानी को हवाईअड्डा पट्टे पर देने को लेकर केंद्रीय मंत्री की सफ़ाई अडानी ग्रुप में निवेश करनेवाली जिन तीन कंपनियों के खाते फ़्रीज़ किए जाने की ख़बर आई, वो तीनों मॉरीशस स्थित फ़ंड्स- अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और एपएमएस इन्वेस्टमेंट फंड हैं. इन तीनों फ़ंड्स के पास अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपए से ज़्यादा के शेयर हैं.More Related News