
अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, केंद्र सरकार बंद करने जा रही ये पेंशन खाते, जानिए आप भी इस लिस्ट में तो नहीं
Zee News
Atal Pension Yojana: सुरक्षित भविष्य की गारंटी का दूसरा नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अटल पेंशन का लाभ उठा रहे कई लोगों को इसका फायदा नहीं मिलेगा और योजना से उनका नाम भी हटा दिया जाएगा.
नई दिल्लीः Atal Pension Yojana: सुरक्षित भविष्य की गारंटी का दूसरा नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अटल पेंशन का लाभ उठा रहे कई लोगों को इसका फायदा नहीं मिलेगा और योजना से उनका नाम भी हटा दिया जाएगा. क्या आप भी इस सूची में शामिल हैं, फटाफट जान लीजिए योजना को लेकर क्या बड़ा अपडेट आया है.
टैक्स जमा करने वालों को नहीं मिलेगा फायदा दरअसल, इस महीने से टैक्स जमा करने वाले लोगों को अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वे इस योजना में निवेश नहीं कर सकेंगे. हालांकि, वित्त मंत्रालय ने बहुत पहले इस बात की जानकारी दे दी थी. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि कोई ग्राहक जो टैक्स जमा कर रहा है वो 1 अक्टूबर 2022 और उसके बाद से अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा.