![अजीबोगरीब तरीके से जिम करते दिखे तालिबानी तो अदनान सामी ने अमेरिका पर कसा तंज, बोले- इनसे हार गए...](https://c.ndtvimg.com/2021-08/2ljspfs8_adnan-sami-shares-taliban-video-says-shame-on-us_625x300_17_August_21.jpg)
अजीबोगरीब तरीके से जिम करते दिखे तालिबानी तो अदनान सामी ने अमेरिका पर कसा तंज, बोले- इनसे हार गए...
NDTV India
अदनान ने तालिबानियों का जिम वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से जिम कर रहे हैं. इस बात को उन्होने अमेरिका से जोड़ा है. अदनान सामी ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा, डियर अमेरिका, तुम इन लोगों से हार गए??!!
तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है और चप्पे-चप्पे पर वह नजर आ रहे हैं. तालिबान ने राष्ट्रपति के महल पर कब्जा कर लिया है. इस महल से उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक जिम वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में तालिबानी जिम कर रहे हैं लेकिन वह सही से नहीं कर पा रहे हैं. इसी बात को लेकर सिंगर अदनान सामी ने अमेरिका पर तंज कसा है. अदनान सामी ने ट्वीट किया है और यह खूब पढ़ा भी जा रहा है.More Related News