
'अज़ान से टूट जाती है नींद' : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने लिखा खत
NDTV India
वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने अपने खत में इसे लागू करवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले का भी जिक्र किया है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को खत लिख कर कहा है कि उनके बंगले के पास की मस्जिद में होने वाली अज़ान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. इसलिए उन्हें उससे निजात दिलाई जाई. वीसी ने अपने खत में लिखा है कि, "रोज़ सुबह करीब 5.30 बजे पास की मस्जिद के मौलवी की अज़ान से मेरी नींद टूट जाती है और फिर नींद नहीं आती. नतीजे में मुझे सिर दर्द हो जाता है और दिन के काम पर भी असर पड़ता है. पुरानी कहावत है कि आपकी आज़ादी वहीं खत्म हो जाती है, जहां से मेरी नाक शुरू होती है.'More Related News