अज़रबैजान की दोस्ती ईरान के बदले इसराइल से क्यों है?
BBC
अज़रबैजान का पाकिस्तान और तुर्की समर्थन कर रहे हैं. तुर्की और पाकिस्तान इसराइल को लेकर आक्रामक रहते हैं लेकिन अज़रबैजान की दोस्ती इसराइल से इतनी बढ़ रही है कि ईरान चिंता में है.
आर्मीनिया की बहुसंख्यक आबादी ईसाई है, लेकिन शिया मुस्लिम देश ईरान से उसकी ज़्यादा क़रीबी है.
अज़रबैजान की बहुसंख्यक आबादी शिया मुस्लिमों की है, लेकिन क़रीबी ईरान से नहीं इसराइल से है.
ईरान और आर्मीनिया के विदेश मंत्रियों की सोमवार को तेहरान में मुलाक़ात हुई है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दोलाहिअन ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्ज़ोयान से द्विपक्षीय रिश्तों पर बात की.
आर्मीनिया के विदेश मंत्री ईरान के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. दोनों देशों के बीच ईरान से आर्मेनिया के बीच सड़क से जुड़ने को लेकर भी बात हुई. ईरान और आर्मेनिया के बीच लंबी सीमा लगती है और दोनों देशों के बीच पुराने संबंध भी हैं.
ईरान में आर्मीनियाई भी बड़ी संख्या में रहते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ईरान में कोविड वैक्सीन की कमी के कारण बड़ी संख्या में ईरान के लोगों ने आर्मेनिया में ही वैक्सीन लगवाई थी.