![अजय देवगन ने इस अंदाज में पढ़ी कविता अक्षय कुमार के निकले आंसू, बोले- किस किस बात पे दिल जीतोगे...](https://c.ndtvimg.com/2020-03/bs8n94lo_sooryavanshi-trailer-launch-ndtv_625x300_03_March_20.jpg)
अजय देवगन ने इस अंदाज में पढ़ी कविता अक्षय कुमार के निकले आंसू, बोले- किस किस बात पे दिल जीतोगे...
NDTV India
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिपाही कविता को पढ़ते हुए एक वीडियो बनाया है. अजय देवगन ने अपने कविता सिपाही के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, भारत के बहादुरों को दिल से श्रद्धांजलि.
अजय देवगन ने एक कविता को पढ़ते हुए वीडियो बनाया और यह अंदाज दिल को छू गया. लेकिन दिलचस्प यह कि इस कविता को सुनते ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इमोशनल हो गए और उनके आंसू बह निकले. इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. वैसे भी अक्षय कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) को सिल्वरस्क्रीन पर देशभक्ति से लबरेज किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है. इस तरह यह कविता और अजय देवगन तथा अक्षय कुमार के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं.More Related News