
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के सेट को दोबारा बनाने के लिए बोनी कपूर खर्च करेंगे 7 करोड़ रुपए
ABP News
हाल ही में आए चक्रवर्ती तूफान ने मुंबई में भारी तबाही मचाई थी. इस तूफान में कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स के सेट पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे.
एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में आया ताउते तूफान अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गया है. मुंबई के कई इलाकों में इसका गहरा प्रभाव देखने को मिला. वहीं कई बड़ी फिल्मों के सेट भी इस तूफान की चपेट में आए गए थे. जिनमें से एक अजय देवगन की फिल्म मैदान का भी था. बताया जा रहा है इस तूफान ने मैदान के सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. इससे पहले भी ये सेट कोविड के चलते हुए लॉकडाउन में तोड़ा गया था. अगर लॉकडाउन नहीं लगता तो शूटिंग पूरी हो जातीMore Related News