अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने मचाया कोहराम, ' Aila Re Ailaa' हुआ VIRAL
Zee News
फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 'आइला रे आइला' (Aila Re Aillaa) गाने ने बढ़ाईं फैंस की धड़कने, कुछ ही घंटों में वीडियो को मिले 31 लाख से ज्यादा व्यूज
नई दिल्ली: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही है, फिल्म के लिए उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. ऐसा हो भी क्यों न, यह साल की सबसे बड़ी फिल्म है और यह पूरी तरह से मनोरंजन के साथ सिनेमाघरों में धमाल करने का वादा कर रही है. फिल्म के मेकर्स ने अब एक नया गाना 'आइला रे आइला' (Aila Re Aillaa) रिलीज किया है.
हाल ही में रिलीज किया गया गीत, 'आइला रे आइला' (Aila Re Aillaa) पिछले एक दशक के एक ब्लॉकबस्टर ट्रैक का मनोरंजन है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. उड़ती कारों के साथ पूरी तरह से तैयार किए गए एक्शन दृश्यों से रोहित शेट्टी ये फिल्म भरी हुई है, जिसे मनोरंजन के ट्रेडमार्क रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) शैली के रूप में सबसे अच्छा वर्णित किया जा सकता है.