अजय कुमार सूद होंगे नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, केंद्रीय कैबिनेट की समिति ने दी मंजूरी
ABP News
बता दें कि प्रो. अजय कुमार सूद को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. प्रो. अजय कुमार सूद को ये अहम पद दिया गया है. सूद विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद के सदस्य हैं. इस नियुक्ति के बाद अजय कुमार सूद अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे.
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बता दें कि प्रो. अजय कुमार सूद को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी नियुक्ति को लेकर कार्मिक मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में जानकारी दी गयी. सूद प्रख्यात जीव विज्ञानी के विजय राघवन की जगह लेंगे.
More Related News