
अजमेर में मुस्लिम फकीर की बेटे के साथ बेरहमी से पिटाई, असदुद्दीन ओवैसी बोले- खुद को विराट महसूस...
NDTV India
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक भीख मांगने वाले पिता और बेटे से मारपीट कर रहे हैं. आरोपी से मारपीट करते हुए वह कह रहे कि झाड़ा लगाने के बहाने लूट करते हो. पाकिस्तान चले जाओ, वहीं भीख मिलेगी.
अजमेर में एक फकीर और उसके बेटे के साथ पांच लोगों ने मारपीट की. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना रामगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक- ये मुस्लिम परिवार यूपी के कानपुर का है. रामगंजथाना इलाके में भीख मांग रहा था, यहां पांच लोगों ने इनके साथ मारपीट की. आरोपियों ने इन्हें पाकिस्तान चले जाने को भी कहा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं, इस बीच उसके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इस वीडियो को लेकर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है- विराट हिन्दुत्ववादी खुद को विराट महसूस कराने के लिए कभी किसी मुसलमान फकीर को मारता है तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है. ये कम जर्फी और कमतरी गोडसे की हिन्दुत्ववादी सोच का नतीजा है. अगर समाज इस सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैंसर की तरह फैलती रहेगी.More Related News