![अजब-गजब: जल जमाव से घर को बचाने के लिए मकान मालिक ने लगाया जुगाड़, अब हर तरफ हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/0e041865b0fd3249001aa832c01e066b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अजब-गजब: जल जमाव से घर को बचाने के लिए मकान मालिक ने लगाया जुगाड़, अब हर तरफ हो रही चर्चा
ABP News
आजम ने बताया कि हमने नगर निगम के कई अधिकारियों से जल जमाव की शिकायत की. मगर कोई समाधान नहीं निकला तब हमने जोखिम उठाते हुए घर को ही लिफ्ट कर देने की बात सोची.
रांची: इंसान चाहे अमीर हो गया गरीब, वो जब भी घर बनवाता है तो बड़े अरमानों से बनवाता है. घर बनवाने में वो पैसों के साथ-साथ भावनाओं को भी खर्च करता है. लेकिन उस घर में अगर कोई परेशानी हो जाए तो वो भी परेशान हो जाता है. वहीं, उस परेशानी को दूर करने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगाता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची में सामने आया है, जहां जल जमाव से परेशान शख्स ने घर को ग्राउंड लेवल से आठ फीट ऊंचा जैक लगवाकर उठा दिया है, ताकि घर में बारिश का पानी प्रवेश ना कर सके.
पानी की वजह से होती थी परेशानी
More Related News