
अजब गजब: गुजरात के कच्छ में एक युवक ने खोला ‘कैट हाउस’, AC में रहती हैं 200 से ज्यादा बिल्लियां
ABP News
गुजरात के कच्छ जिले में एक युवक ने ‘कैट’ हाउस खोला है. इस युवक का नाम उपेंद्र गोस्वामी है. कच्छ के ही रहने वाले उपेंद्र गोस्वामी ने ‘कैट गार्डन’ नाम से एक कैट हाउस खोला है.
गुजरात के कच्छ जिले में एक युवक ने ‘कैट’ हाउस खोला है. इस युवक का नाम उपेंद्र गोस्वामी है. कच्छ के ही रहने वाले उपेंद्र गोस्वामी ने 500 वर्ग गज क्षेत्र की भूमि में ‘कैट गार्डन’ नाम से एक कैट हाउस खोला है. उपेंद्र द्वारा खोले गए इस कैट गार्डन में 200 से भी ज्यादा बिल्लियां रहती हैं. उपेंद्र ने इस कैट हाउस की स्थापना 2017 में की थी. यह कैट गार्डन उपेंद्र ने अपनी दिवंगत बहन के याद में खोली थी, जिनकी मृत्यु 1994 में हो गई थी. इस कैट हाउस में 16 कॉटेज बनाए गए हैं. उपेंद्र ने बिल्लियों के लिए एक स्पेशल घर में 10 कॉटेज बागीचे में बनाए हैं. उन्होंने बिल्लियों का खास ध्यान रखते हुए 50 सिटिंग स्टैंड, झूला और एक प्रसुति केंद्र भी बनाया है. इसके अलावा बिल्लियों के मनोरंजन के लिए उपेंद्र ने एक टीवी सेट भी लगवाया है क्योंकि बिल्लियों को कार्टून देखना पसंद होता है. उपेंद्र और उनकी पत्नी बिल्लियों को हर दिन 26 लीटर दूध पिलाती हैं इसके अलावा वह खुद विशेष रूप से बनाया गया भोजन उन्हें खिलाती हैं. उपेंद्र द्वारा खोला गया यह कैट गार्डन पर्यटको के आकर्षण का केंद्र भी बन गया है. यह कैट गार्डन प्रत्येक रविवार को पर्यटकों के लिए खोला जाता है.More Related News