
अजब-गजब: कोरोना काल में 35 सालों बाद घर लौटा शख्स, परिजनों ने मरा समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार
ABP News
जागेश्वर ने बताया कि जब वो घर से बाहर निकला था, तो बाहरी दुनिया से अनजान था. दिल्ली में जाकर गुम हो गया था. कुछ दिनों बाद दिल्ली में ही ईंट भट्टा में काम करने लगा. 5 वर्षों तक उसने बंधुआ मजदूरी की.
चतरा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लगे लॉकडाउन में लोग काफी परेशान दिखे. नौकरी छूट जाने की वजह से कई परिवार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. लेकिन चतरा के एक मजदूर परिवार के लिए लॉकडाउन खुशियों की सौगात लेकर आया. इस परिवार के साथ लॉकडाउन ऐसी घटना हुई, जिसकी कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल गांव का रहने वाला जागेश्वर पासवान कोरोना काल में जब 35 सालों बाद अपने घर लौटा, तो रिश्तेदारों और गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे अपनी खुशी के आंसू को रोक ना पाए. जानकारी अनुसार 20 साल की उम्र में जागेश्वर काम की तलाश में दिल्ली गया था, फिर लौट कर वापस नहीं आया. परिजन पांच सालों तक उसके घर लौटने का इंतजार करते रहे.More Related News