
अजब-गजबः भागलपुर के इस कॉलेज में लड़कियों के लहराते बालों पर प्रतिबंध, सेल्फी भी नहीं ले सकेंगी छात्राएं
ABP News
नए ड्रेस कोड के बाकी नियमों पर तो छात्राओं कि पूरी सहमति है लेकिन बालों में चोटी बांधने वाले फरमान पर आक्रोश है, जबकि कुछ छात्राओं ने इस फैसले का स्वागत भी किया है.
भागलपुरः बिहार के भागलपुर के एक महिला कॉलेज में तालिबानी फरमान लागू किया गया है. प्रबंधन के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. दरअसल, भागलपुर के प्रतिष्ठित और एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. रमन सिन्हा ने छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. कॉलेज में छात्राओं के खुले बाल पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही छात्राओं को कॉलेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही रहेगी. जारी ड्रेस कोड के अनुसार छात्राओं को एक या दो चोटी बांधकर कॉलेज आना होगा. यही नहीं अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. रायल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजा, काला जूता और सर्दी के मौसम में रायल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है. भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है. इसके अलावा भी नए ड्रेस कोड में छात्राओं के लिए कई अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं.More Related News