![अजब-गजबः बिहार में एक युवक ने कर ली किन्नर से शादी, एक साल पहले नाच प्रोग्राम में हुआ था प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/b3b2bc5c8bd3f5c1c93ad2e7eeefeeed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अजब-गजबः बिहार में एक युवक ने कर ली किन्नर से शादी, एक साल पहले नाच प्रोग्राम में हुआ था प्यार
ABP News
यह पूरा मामला रोहतास जिले का है. करगहर निवासी गोलू कुमार और पानापुर गांव के किन्नर नंदनी कुमारी बीते एक साल पहले किसी नाच प्रोगाम के दौरान एक-दूसरे से मिले जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया जिसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली.
रोहतासः कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. अगर यह परवान चढ़ जाए तो फिर किसी की नहीं सुनता. ताजा मामला रोहतास जिले का है जहां एक युवक ने ना सिर्फ एक किन्नर से प्यार किया बल्कि शादी भी की और सातों वचन निभाने का वादा भी किया. हालांकि जब किन्नर बहू ससुराल पहुंची तो लड़के के घर वालों के होश उड़ गए. मंदिर में की शादी, साथ बिताने लगे जीवनMore Related News