अजब-गजबः बकरी को देख उसके पास गया बकरा तो पीट-पीटकर ले ली जान, थाने तक बात पहुंची
ABP News
राधा देवी ने बकरे की हत्या करने के मामले में सीपू राम को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने आवेदन लेकर बकरे को पोस्टमार्टम के लिए मोहनिया के पशु चिकित्सालय में भेज दिया. रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.
कैमूरः जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव में बीते गुरुवार को एक बकरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बकरे का कसूर इतना था कि वह घर के बगल में बंधी एक बकरी को देखकर उसके पास चला गया. जहां बकरी के मालिक सीपू राम ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बकरे को मौत के घाट उतार दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि बकरे की मालकिन थाने पहुंच गई और आरोपी सीपू राम के खिलाफ उसने शिकायत भी दर्ज करा दी है और न्याय की गुहार लगाई है. महिला की जिद्द पर बकरे का कराया पोस्टमार्टमMore Related News