
अजगर से लिपटी महिला, वायरल वीडियो से इंटरनेट पर हड़कंप
Zee News
Woman Python Video: एक निडर महिला की वीडियो ने इंटरनेट पर सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो देखकर लोगों ने खूब कमेंट किए और महिला की सलामती की दुआ मांगी.
Woman Python Video: जिन लोगों को सांप से डर लगता है, यह वीडियो बिलकुल भी उनके लिए नहीं हैं. कई सारे बड़े सांपों के साथ एक महिला नजर आ रही है. वह उनके साथ खेलती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और लोग इसे बड़े पैमाने पर वायरल किया जा रहा है. इसमें एक महिला की बड़े-बड़े अजगरों से लिपटने की दुस्साहसिक कोशिश को देख सब हैरान हैं.
More Related News