
अच्छी खबर: शुरुआती असफलता के बाद सनोफी-जीएसके ने कोविड टीके के सफल होने की बात कही
ABP News
Covid-19 Vaccine: GSK के लिए खबर थोड़ा राहत भरी है क्योंकि निवेशकों की तरफ से भारी दबाव था. उसकी वैक्सीन ने मानव परीक्षण में मजबूत नतीजे जाहिर किए हैं. अब, कंपनी तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू करने जा रही है.
GlaxoSmithKline साल के अंत तक एक नई कोविड-19 वैकसीन लाने की दौड़ में है. वैक्सीन के शुरुआती मानव परीक्षण के नतीजे सकारात्मक रहे हैं. ये खबर GSK के लिए थोड़ी भरी है क्योंकि प्रतिद्वंदियों के साथ दौड़ में पिछड़ गई है. फ्रेंच सहयोगी Sanofi के साथ बनाई गई वैक्सीन को मूल से 2021 की पहली छमाही में नियामक मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बुजुर्गों में मजबूत इम्यून रिस्पॉन्स पैदा कर पाने में असफल रहने के बाद इसमें देरी हुई. कोरोना के खिलाफ जंग में एक और वैक्सीन की तैयारीMore Related News