
अच्छी खबर: गोपालगंज से उड़ान भरेंगे विमान, सालों से बंद पड़े हवाई अड्डा को चालू करने की मिली स्वीकृति
ABP News
अंग्रेजों ने 1868 में सबेया में 517 एकड़ जमीन पर इस हवाई अड्डे को बनाया था. चीन के नजदीक होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह हवाई अड्डा काफी संवेदनशील था.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला स्थित सबेया हवाई अड्डा से उड़ान सेवा चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है. बंद पड़े हवाई अड्डा को चालू करने के लिए गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार सुमन की ओर से लगाई गई गुहार को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री हरदीप एस पुरी ने स्वीकृति दे दी है. सबेया हवाई अड्डा से 'उड़े देश का आम आदमी' योजना के तहत उड़ान सेवा शुरू होगी. सांसद की ओर से लोकसभा के शून्य काल हवाई अड्डा को विकसित करने और घरेलू स्तर पर उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की गई थी. सांसद ने बताया कि केंद्रीय नगर विमानन राज्य मंत्री द्वारा सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'आरसीएस' की स्वीकृति देते हुए उड़े देश का आम नागरिक योजना 'उड़ान' में शामिल किया गया है. अब हवाई अड्डा को 'उड़ान' योजना के प्रावधानों के अनुसार विकासित करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. सबेया हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार हो जाने से खाड़ी देश से आने और जाने वाले लोगों को घरेलू स्तर पर ही उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा. साथ ही पर्यटन और व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा.More Related News