
अचानक बम की तरह फटा Samsung का Fold 3, अचानक निकला धुआं और फिर हुआ कुछ ऐसा
Zee News
Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन इस बार गलत वजह से चर्चा में है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जहां फोल्ड 3 फोन जलता दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या...
नई दिल्ली. चाड क्रिश्चियन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका नया Samsung Galaxy Z Fold 3 से धुआं निकल रहा है. पोस्ट के अनुसार, डिवाइस में आग लग गई, जब वह इसे सैमसंग को वापस भेजने के लिए पैक कर रहा था. Galaxy Note 7 के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था, लेकिन इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. The Samsung Galaxy Z Fold 3 blew up on me when I was getting ready to box it up. Had to throw it in the garage. Definitely had some integrity damage. Can you imagine if it did this in shipping
चाड के ट्वीट्स की सीरीज के अनुसार, यह बहुत स्पष्ट है कि डिवाइस में आग लग गई जब वह इसे पैक करने और सैमसंग को वापस भेजने वाला था. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या...