अचानक क्यों बढ़ा कोविड-19 से मौत का आंकड़ा? जानें- टॉप 10 राज्यों का हाल, कहां कितनी मौतें?
NDTV India
बिहार के आंकड़े शामिल होने से देश के कुल मृत्यु दर पर हालांकि बहुत कम प्रभाव पड़ा है. बुधवार को यह दर 1.22 प्रतिशत से बढ़कर 1.23 प्रतिशत हो गया लेकिन बिहार की मृत्यु दर में बुधवार को आधे प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया और यह 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गया.
देश में कोविड-19 (coronavirus) से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जो देश की लिए बड़ी चिंता की बात है. बुधवार को बिहार (Bihar) में पिछली मौत के करीब 4,000 मामलों के साथ ही भारत में एक दिन में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा शीर्ष पर पहुंच गया. बुधवार को देशभर में कुल 6,148 मौतें रिकॉर्ड हुईं, इनमें से केवल बिहार में 3,951 मौतें दर्ज हुईं, जिनका पहले कोई हिसाब नहीं दिया गया था.More Related News