
अग्निपथ योजना: भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की गई, विरोध के बीच सरकार का बड़ा फैसला
Zee News
अग्निपथ योजना: रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, इसलिए फैसला किया गया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी (आयु सीमा में) छूट दी जाएगी.’’
नई दिल्ली/पटना/लखनऊ: अग्निपथ योजना: सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित ‘‘अग्निपथ’’ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब अग्निपथ भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. हालांकि उम्र सीमा में यह वृद्धि सि्रफ वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया के लिए होगी.
दो साल भर्ती न होने के चलते फैसला सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी नयी भर्तियों के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी (आयु सीमा में) छूट दी जाएगी.’’