अग्निपथ योजनाः हिंसक विरोध के बीच समस्तीपुर रेल मंडल ने रद्द की 35 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनें
AajTak
केंद्र सरकार की अग्रिपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच समस्तीपुर रेलमंडल ने 35 एक्सप्रेस औऱ 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कई स्टेशनों पर हो रहे उपद्रव की वजह से यह फैसला लिया गया है.
अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिला है. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी. स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर दी. बिहिया, कुलहड़िया और मसौढ़ से विरोध की हिंसक तस्वीरें सामने आईं. ऐसे में रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने 19 जून से 20 जून तक रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक ही ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल ने 19 जून को 35 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर हो उपद्रव को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. आगे के हालात को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जाएगा. रद्द होने वाली ट्रेनों के परिचालन की तिथि से तीन दिनों के अंदर यात्रियों द्वारा टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड मिल जाएगा.
समस्तीपुर रेलमंडल की 19 जून को ये ट्रेनें रद्द की गईं
1.11062(JYG-LTT) पवन एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई
2. 12203 सहरसा से अमृतसर गरीब रथ 19 जून को रद्द की गई
3. 12553 सहरसा से नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.