अगस्त 2021 में दो-पहिया बिक्रीः होंडा टू-व्हीलर्स ने दर्ज की 18 प्रतिशत बढ़ोतरी
NDTV India
होंडा टू ने कुल 4,30,683 दो-पहिया अगस्त 2021 में बेचे हैं जिनमें घरेलू बाज़ार में बिके वाहनों की संख्या 4,01,469 है. जानें बाकी बिक्री के बारे में...
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2021 में 4.3 लाख से ज़्यादा दो-पहिया वाहन बेचे हैं जिससे कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. होंडा टू-व्हीलर्स ने कुल 4,30,683 दो-पहिया वाहन अगस्त 2021 में बेचे हैं जिनमें से सिर्फ घरेलू बाज़ार में बिके वाहनों की संख्या 4,01,469 है. पिछले महीने टू-व्हीलर निर्माता ने कुल 29,214 वाहनों का निर्यात किया है. जुलाई 2021 से तुलना करें तो होंडा टू-व्हीलर्स की घरेलू बाज़ार में बिक्री का आंकड़ा 3,84,920 यूनिट था जो पिछले महीने की बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है. जुलाई 2021 में कंपनी ने घरेलू बाज़ार में कुल 3,40,420 वाहन बेचे थे, वहीं 44,500 वाहन विदेशों के लिए भेजे गए थे.More Related News