![अगले 1 साल में हटा दिए जाएंगे सभी टोल नाके, GPS से वसूली जाएगी राशि](https://c.ndtvimg.com/2020-11/e84d3a9_toll-plaza-650_650x400_08_November_20.jpg)
अगले 1 साल में हटा दिए जाएंगे सभी टोल नाके, GPS से वसूली जाएगी राशि
NDTV India
पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण' हैं और इन्हें हटाने का कार्य 1 साल में पूरा होगा. - गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि अगले एक साल में सभी टोल बूथ को हटा दिया जाए और टोल की राशि जीपीएस इमेजिंग (GPS imaging) के जरिये जमा की जाएगी. गडकरी ने यह बात गुरुवार को संसद में कही. गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण' हैं और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा.More Related News