
अगले साल IPL से होगी बंपर कमाई, नई टीमों को एंट्री के लिए चुकानी होगी इतनी बड़ी रकम
Zee News
आईपीएल (IPL) का रोमांच अगले साल से कई गुणा बढ़ जाएगा क्योंकि साल 2022 में भारत की इस मेगा टी-20 लीग से 2 नई टीमें जुड़ जाएंगी. इसका सीधा फायदा बीसीसीआई (BCCI) को मिलेगा, क्योंकि इससे बोर्ड की कमाई बढ़ जाएगी.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन पहले से ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है क्योंकि अगले साल इस लीग में 2 नई टीमों की एंट्री हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और अब कमाई में इजाफा करने का इरादा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने दोनों नई टीमों के लिए 2000 करोड़ की बेस प्राइस रखी है. बोर्ड को उम्मीद है कि बिडिंग वॉर (Bidding War) के खत्म होने के तक ये कीमत 5000 करोड़ तक पहुंच जाएगी.More Related News