![अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई फोर्ड मस्टैंग स्पोर्ट्सकार](https://c.ndtvimg.com/2019-04/bducgso_ford-mustang-ecoboost_625x300_17_April_19.jpg)
अगले साल भारत में लॉन्च होगी नई फोर्ड मस्टैंग स्पोर्ट्सकार
NDTV India
फोर्ड 2022 की दूसरी छमाही में नई मस्टैंग को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है और माक-ई एक साल बाद आएगी.
हाल ही में फोर्ड इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारत में कारें बनाना बंद कर देगी. लेकिन उसी समय कार निर्माता ने यह स्पष्ट कर दिया था कि कंपनी में एक पुनर्गठन चल रहा है, और भारत में उसकी सभी कारों की बिक्री बंद नहीं होगी. अमेरिकी ऑटो दिग्गज ने कहा है कि वह फोर्ड मस्टैंग, रेंजर और फोर्ड माक-ई इलेक्ट्रिक भारत में आयात करके बेचेगी. फोर्ड 2022 की दूसरी छमाही में मस्टैंग को भारत में लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है और माक-ई एक साल बाद, यानि 2023 में पेश की जाएगी.
More Related News