
अगले महीने देश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने की संभावना नहीं, वैक्सीन पर केंद्र के आंकड़ों से समझें
NDTV India
सरकार से शीर्ष न्यायालय में यह भी कहा कि दिसंबर तक वैक्सीन की 135 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी, जो स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले महीने आए अनुमान से काफी कम है. पिछले महीने एक प्रस्तुति में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुमान जताया था कि साल के अंत तक 216 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध होंगी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान (India Vaccination Drive) चल रहा है. केंद्र की ओर से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है. जुलाई महीने में कोविड वैक्सीन आपूर्ति पर सरकार के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि राज्यों को इस महीने जितनी वैक्सीन दी जानी है उस हिसाब से दैनिक टीकाकरण का लक्ष्य पीछे छूट सकता है.More Related News