अगले महीने तक शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन- स्वास्थ्य मंत्री
The Quint
COVID 19 Vaccine| बताया गया कि अगले कुछ ही हफ्तों में बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ सकती है. Union Health minister said in Meeting of BJP MPs in Parliament Vaccine for Children
कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. ऐसे में अब सबसे ज्यादा खतरा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को है. जिनके लिए वैक्सीन अब तक तैयार नहीं हुई है. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बीजेपी सांसदों की बैठक में जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया कि अगले कुछ ही हफ्तों में बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ सकती है. अगले महीने तक शुरू हो सकता है वैक्सीनेशनसूत्रों के हवाले से बताया गया कि संसद में हुई इस बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि, अगले महीने तक बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.बता दें कि कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन तमाम राज्य सरकारों को चिंता इस बात की है कि अगर स्कूल खोले गए तो बच्चों को कोरोना का खतरा है. क्योंकि किसी भी बच्चे को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब तमाम एक्सपर्ट्स बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी बता रहे हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाए.ADVERTISEMENTबच्चों पर चल रहा है वैक्सीन का ट्रायलफिलहाल भारत में बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जाइडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. कोवैक्सीन के बच्चों पर ट्रायल के रिजल्ट अगले महीने तक सामने आ सकते हैं. इससे पहले एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि सितंबर की शुरुआत में कोवैक्सीन ट्रायल के नतीजे सामने आ सकते हैं और इसके ठीक बाद बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.कोवैक्सीन और जाइडस कैडिला के अलावा मॉर्डना ने भी बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार की है. जिसे 12 से 17 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ देशों में इसे मंजूरी भी दी जा रही है. साथ ही फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन भी अगले कुछ महीनों में भारत आ सकती है. इसकी वैक्सीन को अमेरिका में 12 से 15 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.ADVERTISEMENTस्कूल खुलने से पहले वैक्सीनेशन जरूरीयानी ये राहत भरी खबर है कि अगले कुछ ही हफ्तों बाद बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जिससे वो कोरोना के खतरे से कुछ हद तक बच सकते हैं. दिल्ली और बाकी कुछ राज्यों ने भी ये कहा है कि बिना वैक्सीनेशन के स्कूलों को खोलना खतरना...More Related News