
अगले दो महीने में बड़ी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी, जानिए AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने क्या कहा
ABP News
एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, वैक्सीन स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है, हमें स्वास्थ्य के अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा
नई दिल्ली: भारत में अभी कोरोना वैक्सीन की काफी कमी है. लेकिन अगले दो महीनों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि संभवत अगले दो महीने में टीके बड़ी मात्रा में उपलब्ध हो जाएंगे क्योंकि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां भारत में उत्पादन करना शुरू कर देंगी. इसके अलावा बाहर से भी वैक्सीन आएगी. हालांकि डॉ गुलेरिया ने ये भी कहा कि वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की हमेशा कुछ ना कुछ कमी रहेगी. डॉ गुलेरिया ने कहा, "कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक का निर्माण भारत में अधिक से अधिक किया जाएगा. स्पुतनिक ने भारत में निर्माण के लिए कई कंपनियों के साथ करार किया है. इसके अलावा भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट भी नए प्लांट लगा रहा है. जुलाई-अगस्त तक हमारे पास बड़ी मात्रा में डोज उपलब्ध होगी."More Related News