
अगले कुछ महीनों में 6-7 गुणा वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने जा रही Bharat Biotech, सितंबर तक तैयार होने लगेगा 10 करोड़ डोज
ABP News
विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि सितंबर तक हर महीने में 10 करोड़ कोवैक्सीन का उत्पादन होने लग जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि भारत बायोटेक को केन्द्र से वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी जा रही है.
भारत में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच कम पड़ रही वैक्सीन को लेकर यह लगातार सवाल उठ रहा कि कैसे देश की इतनी बड़ी आबादी को कोरोना का टीक लग पाएगा. इस बीच, भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में मई-जून तक कोवैक्सीन का उत्पादन दो गुणा बढ़ जाएगा और जुलाई-अगस्त के बीच इसके उत्पादन में करीब 6 से 7 गुणा का इजाफा हो जाएगा. सितंबर तक हर महीने 10 करोड़ वैक्सीन का उत्पादनMore Related News