'...अगली बार आएं तो ध्यान रखना', एसडीएम पर क्यों भड़के भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत?
AajTak
मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सार्वजनिक तौर पर एसडीएम (SDM) उदय सिंह सिकरवार को फटकार लगा दी. सर्किट हाउस में मंत्री ने एसडीएम से कहा कि तुम्हारी व्यवस्थाएं सही नहीं हैं.
मध्य प्रदेश के भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister in charge Govind Singh Rajput) ने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को आज बुधवार को कड़ी फटकार लगा दी. प्रभारी मंत्री गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां ये वाकया हुआ. एसडीएम के प्रति नाराजगी के बारे में पूछने पर प्रभारी मंत्री ने चुप्पी साध ली. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिंड पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सर्किट हाउस पर एसडीएम को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगा दी. मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार कैमरे में कैद हो गई. हालांकि इस बारे में जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.