'...अगली बार आएं तो ध्यान रखना', एसडीएम पर क्यों भड़के भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत?
AajTak
मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhind) जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सार्वजनिक तौर पर एसडीएम (SDM) उदय सिंह सिकरवार को फटकार लगा दी. सर्किट हाउस में मंत्री ने एसडीएम से कहा कि तुम्हारी व्यवस्थाएं सही नहीं हैं.
मध्य प्रदेश के भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister in charge Govind Singh Rajput) ने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को आज बुधवार को कड़ी फटकार लगा दी. प्रभारी मंत्री गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां ये वाकया हुआ. एसडीएम के प्रति नाराजगी के बारे में पूछने पर प्रभारी मंत्री ने चुप्पी साध ली. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिंड पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सर्किट हाउस पर एसडीएम को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगा दी. मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार कैमरे में कैद हो गई. हालांकि इस बारे में जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.