अगर 10 हजार रुपये से कम का Smartphone खरीदना है तो आपके पास हैं ये बेहतर ऑप्शन्स
ABP News
Smartphones: हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है. यह काफी सक्षम एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं, जिनका कैमरा, बैटरी बैकअप और गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर है.
Smartphones Under Rs 10k: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि 10 हजार रुपये तक की कीमत वाला स्मार्टफोन ही खरीदें तो आपको यह जानकारी खुशी होगी कि हाल में ही कई प्रसिद्ध मोबाइल कंपनियों ने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है. यह काफी सक्षम एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं, जिनका कैमरा, बैटरी बैकअप और गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर है.
Micromax IN 2bIN 2b माइक्रोमैक्स का एंट्री-लेवल फोन है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच डिस्प्ले से लैस है. फोन में यूनिसोक T610 प्रोसेसर है. IN 2b 6GB तक RAM के साथ आता है. स्मार्टफोन पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है. यह अच्छा एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस देता है. कैमरा भी ठीक ही है. यह फोन आपको 9 हजार रुपये में मिल जाएगा.