
अगर सोबर्स यह गलती नहीं करते, तो मेरा करियर कभी इतना लंबा नहीं खिंच पाता, गावस्कर का खुलासा
NDTV India
गावस्कर (Gavaskar) ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 साल पूरे किए थे और इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सम्मान किया था. तब से लेकर गावस्कर ने साक्षात्कार में कई बातें कही हैं, जो चर्चा बटोर रही हैं.
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे करने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि अगर विंडीज के पूर्व कप्तान सर गैरफील्ड सोबर्स उनकी 'अनजाने' में मदद नहीं करते, तो उनका करियर इतना लंबा नहीं खिंचता. गावस्कर (Gavaskar) ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 साल पूरे किए थे और इस मौके पर बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सम्मान किया था. तब से लेकर गावस्कर ने साक्षात्कार में कई बातें कही हैं, जो चर्चा बटोर रही हैं.More Related News