
अगर सरकार ने ये सुझाव मान लिया तो ई-व्हीकल लेने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, 'रोड टैक्स होगा खत्म, टोल प्लाजा पर मिलेगा डिस्काउंट'
ABP News
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने आज संसद में पेश की गई रिपोर्ट में सिफारिश की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार दो बड़े कदम उठा सकती है.
मोदी सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दे रही है. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार इन वाहनों की कीमत कम करने का वादा कर चुके हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अब संसदीय की स्थायी समिति ने सरकार को कुछ अहम क़दम उठाने का सुझाव दिया है.
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने आज संसद में पेश की गई रिपोर्ट में सिफारिश की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार दो बड़े कदम उठा सकती है. पहला कदम वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स से जुड़ा है. समिति ने सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स पूरी तरह खत्म करने की अनुशंसा की है.