
'अगर मैं गुंडा था, तो CM क्यों बनाया था' : नारायण राणे ने अपनी पूर्व पार्टी पर दागा सवाल
NDTV India
शिवसेना में रहने के बाद कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए राणे ने कहा, जो घटना हुई उस पर मुझे कुछ नही बोलना नहीं है. जो हुआ, कानून से नहीं हुआ. सिर्फ सत्ता की मस्ती दिखाने के लिए हुआ. कोई बात नहीं. लेकिन हम हमेशा विपक्ष में बैठने के लिए नहीं आये हैं.राणे ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है. मेरा पुलिस वालों से कहना है कि कानून से काम करें.हमारी सरकार फिर आ सकती है.
Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की 'थप्पड़' वाली टिप्पणी का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी भी इस मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना की ओर से बयानबाजी जारी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में नारायण राणे पर निशाना साधा था, कुछ अन्य नेताओं ने भी इस मसले पर बयान दिया था. शिवसेना के इन हमलों के बाद नारायण राणे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पूर्व पार्टी पर जमकर बरसे. शिवसेना में रहने के बाद कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए राणे ने कहा, 'जो घटना हुई उस पर मुझे कुछ नही बोलना नही है. जो हुआ, कानून से नहीं हुआ. सिर्फ सत्ता की मस्ती दिखाने के लिए हुआ. कोई बात नहीं. लेकिन हम हमेशा विपक्ष में बैठने के लिए नहीं आये हैं.राणे ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है. मेरा पुलिस वालों से कहना है कि कानून से काम करें.हमारी सरकार फिर आ सकती है.More Related News