![अगर बच्चे की कर रहे हैं प्लानिंग, तो अभी से शुरू कर दें सेविंग करना, जाने क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/37534d6e4e7749786c95083c48635627_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अगर बच्चे की कर रहे हैं प्लानिंग, तो अभी से शुरू कर दें सेविंग करना, जाने क्यों
ABP News
आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से फाइनेंसियल प्लानिंग करना शुरू कर दें. ताकि आपको या आपके बच्चे को भविष्य में किसी भी तरह की फाइनेंसिएल दिक्कत का सामना न करना पड़े.
अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसका नाम सोचना और उसे नर्सरी तक स्थापित करने तक ही न सोंचे. आप उसे लिए अभी से फाइनेंसियल प्लानिंग करना शुरू कर दें. ताकि आपको या आपके बच्चे को भविष्य में किसी भी तरह की फाइनेंसिएल दिक्कत का सामना न करना पड़े. अमेरिका कृषि विभाग के 2017 में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार एक मध्यम वर्गीय परिवार को एक बच्चे को उसके जन्म से 17 साल की उम्र तक पालने में लगभग 233,610 डॉलर का खर्च वहन करना पड़ता है, वहीं साल में इसके लिए 12,189 डॉलर का खर्च का अनुमान लगाया गया है.More Related News