
अगर दूसरे देश में जाने की कर रहे हैं तैयारी तो वीजा के साथ जरूरी होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
ABP News
अगर आप विदेशों की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए वीजा के साथ-साथ वैक्सीन की सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. साथ ही यह भी आदेश जारी किया गया है कि उसी वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना चाहिए जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी यूज लिस्ट में हो.
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन न सिर्फ आपको वायरस से बचायेगी, बल्कि दूसरे देशों में जाने के लिये भी एक जरुरी योग्यता होगी. यूरोप ने अपने देशों के बार्डर आने जाने के लिये खोल दिये हैं, लेकिन वही लोग जा सकते हैं जिनको वैक्सीन के पूरे डोज लग चुके हैं. यहां ये बताना भी जरुरी है कि यात्रा करने वाले ने जो वैक्सीन लगाई हो, वो विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी यूज लिस्ट में हो. इस वक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी यूज लिस्ट के लिये 19 वैक्सीन कैंडिडेट ने आवोदन किया है. इनमें से सिर्फ 8 को ही अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की एमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल किया गया है. इनमें, फाइजर, एस्ट्रा जेनेका के तीन वैक्सीन, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड भी शामिल है, मौडेरना, सीनोफारम, जानसन एंड जानसन की जैनसेन को अमेरिका और न्यूजालैंड की आंशिक मंजूरी शामिल है.More Related News