
अगर गुम हो गया है ड्राइविंग लाइसेंस तो परेशान न हों, जानिए- कैसे दोबारा कर सकते हैं हासिल
ABP News
अक्सर ऐसा होता है कि ड्राइविंग लाइसेंस हमारे वॉलेट में रखा होता है और वॉलेट कहीं गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है. ऐसे में इसे कैसे दोबारा हासिल कर सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहै हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है. इसके बिना आप सड़कों पर वाहन नहीं चला सकते हैं. अगर चलाते हैं तो आपको निर्धारित जुर्माना अदा करना पड़ेगा. अक्सर ऐसा होता है कि लाइसेंस कहीं गिर जाता है या फिर कहीं गुम हो जाता है, जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां सवाल ये उठता है कि लाइसेंस के गुम हो जाने पर इसे दोबारा कैसे हासिल किया जा सकता है. अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपके इस सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं. डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए कर सकते हैं अप्लाईओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने या फिर इसके डैमेज हो जाने पर आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई किया जा सकता है. आपको बताते हैं कि कैसे इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.More Related News