
'अगर खुफिया विफलता होती तो नहीं मारे जाते इतने नक्सली', छत्तीसगढ़ नक्सल हमले पर बोले CRPF चीफ
NDTV India
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल हमले में 22 जवानों के शहीद होने पर पूरे मामले पर नजर रखने के लिए कुलदीप सिंह को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है लेकिन यह संख्या 25 से 30 होनी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के खुफिया या ऑपरेशनल विफलता का सवाल ही नहीं उठता है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के खुफिया और ऑपरेशनल विफलता को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल हमले में 22 जवानों के शहीद होने पर पूरे मामले पर नजर रखने के लिए कुलदीप सिंह को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है लेकिन यह संख्या 25 से 30 होनी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के खुफिया या ऑपरेशनल विफलता का सवाल ही नहीं उठता है. क्योंकि अगर खुफिया स्तर पर कोई संदेह होता तो जवान मिशन पर ही नहीं जाते और अगर ऑपरेशनल विफलता होती तो इतनी बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे जाते.More Related News