
अगर कोरोना वायरस के और वेरिएंट आए तो नवंबर में तीसरी लहर चरम पर होगी : वैज्ञानिक
NDTV India
अगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के अलावा और वेरिएंट सामने आते हैं एवं सितंबर के अंत तक पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं, तो उस स्थिति में कोरोना महामारी (COVID Pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) नवंबर में अपने चरम पर पहुंच जाएगी. महामारी की गणितीय गणना (सूत्र मॉडल) के आधार पर पूर्वानुमान लगाने वाली टीम में शामिल एक वैज्ञानिक ने सोमवार को यह दावा किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में मामलों में तेजी नहीं आएगी और संभव है कि इससे काफी हद तक पहली लहर के जैसी स्थिति पैदा होगी.
अगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के अलावा और वेरिएंट सामने आते हैं एवं सितंबर के अंत तक पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं, तो उस स्थिति में कोरोना महामारी (COVID Pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) नवंबर में अपने चरम पर पहुंच जाएगी. महामारी की गणितीय गणना (सूत्र मॉडल) के आधार पर पूर्वानुमान लगाने वाली टीम में शामिल एक वैज्ञानिक ने सोमवार को यह दावा किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में मामलों में तेजी नहीं आएगी और संभव है कि इससे काफी हद तक पहली लहर के जैसी स्थिति पैदा होगी.More Related News