अगर आप हैं घूमने फिरने के शौकीन तो जरूर कराएं Travel Insurance, जानें इसकी जरूरत और फायदे
ABP News
आप प्यूचर जेनेराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि से आप डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.
बहुत से लोगों को ट्रैवलिंग करने और घूमने का बहुत शौक होता है. ऐसे वह घूमने के लिए अक्सर बाहर यात्रा करते रहते हैं.यात्रा करने वाले लोगों को डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करना चाहिए. बता दें कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है. वहीं देश में यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी नहीं है. लेकिन, कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि देश में भी यात्रा के दौरान डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए.
डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के फायदे-ज्यादातर लोग डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन नहीं चुनते हैं क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है. वहीं बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस कराने पर केवल एक्सीडेंट होने पर नुकसान भरपाई मिलती है. लेकिन, ऐसा नहीं यह आपको मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, सामान चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में भी मदद करता है.