
अगर आप भी हैं मोमोज के शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां
ABP News
दरअसल, मोमोज को काफी मसालेदार चटनी से खाया जाता है जो कि सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. हो सकता है इसका असर तुरंत न दिखे लेकिन बाद में ये कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
फास्ट फूड ने लोगों के बीच काफी जगह बना ली है. हर किसी को फास्टफूड का चस्का लगा ही रहता है. जिसमें मोमोज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. बाजार में मोजोज की डिमांड अक्सर लोगों के बीच बढ़ती जा रही है. मोमोज भारत के नॉर्थ इंडिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोमोज खाना आपके लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.
दरअसल, मोमोज बाजार में काफी कम दामों में और आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा आप मोमोज को बड़ी आसानी से अपने घर पर भी बना सकते हैं. आजकल मार्केट में कई तरह के मोमोज मिलते हैं जैसे, वैज मोमोज, पनीर मोमोज, सोयाबीन मोमोज, नॉनवेज मोमोज के अलावा आप इन्हें स्टीम करने या ऑयल में फ्राई करके भी खा सकते हैं.