'अगर आपको आंबेडकर के नाम से आपत्ति है, तो सत्ता छोड़ दो', केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला
AajTak
केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर का अपमान आम आदमी पार्टी क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी, बाबसाहेब के दिए हुए संविधान की वजह से आप लोग सत्ता में आए हो, अगर आपको बाबासाहेब के नाम से आपत्ति है, तो अपनी सत्ता छोड़ दो.
आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया. वंचित वर्ग के करोड़ों लोगों के लिए बाबासाहेब आंबेडकर किसी भगवान से कम नहीं हैं, मैं आंबेडकर को फॉलो करता हूं. जब मुझे चुनौती का सामना करना पड़ता है, तो मैं बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई बातों को उनकी शिक्षाओं को पढ़ता हूं.
केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर का अपमान आम आदमी पार्टी क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी, बाबसाहेब के दिए हुए संविधान की वजह से आप लोग सत्ता में आए हो, अगर आपको बाबासाहेब के नाम से आपत्ति है, तो अपनी सत्ता छोड़ दो.
AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी आंबेडकर की विचारधारा का अनुसरण करती है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह का बचाव किया, उनके बचाव से पता चलता है कि गृहमंत्री शाह का बयान एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अंबेडकर विरोधी हैं.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी समर्थकों को यह सोचने की जरूरत है कि वे आंबेडकर के साथ हैं या बीजेपी के साथ. केजरीवाल ने कहा कि नीतीश जी और चंद्रबाबू नायडू जी से देश की जनता पूछना चाहती है कि क्या आप अमित शाह जी द्वारा किए गए बाबासाहेब के अपमान का समर्थन करते हैं?
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि कांग्रेस ने बाबासाहेब के साथ ठीक नहीं किया, तो ये बात आपको, आपकी पार्टी को और आपके गृहमंत्री को बाबासाहेब का अपमान करने का अधिकार कैसे देती है? कांग्रेस बाबासाहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है? कल सदन में जिस तरह आपके गृहमंत्री ने बाबासाहेब का अपमान किया, उससे सारा देश गुस्से में है.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में 250 करोड़ के प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. व्यापारियों, पोनी ऑपरेटरों और श्रमिकों ने बंद का आह्वान कर प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की. उनका कहना है कि यह परियोजना 60,000 परिवारों की आजीविका छीन लेगी. यह रोपवे ताराकोट मार्ग से सांझी छत को जोड़ेगा.