अगर आपके Smartphone की बैटरी जल्दी हो रही है डाउन, तो हो सकता है हैकिंग का खतरा, जानिए कैसे करें चेक
ABP News
अक्सर लोग फोन में हो रहे छोटे-छोटे बदलावों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन यह उन्हें काफी महंगा पड़ सकता है. आज हम ऐसी ही कुछ अहम जानकारी आपको दे रहे हैं.
Smartphone Hacking: अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी काफी जल्दी डाउन हो रही है और आपका डाटा जल्दी खत्म हो रहा है, तो सावधान होने की जरूरत है. हो सकता है कि आपके फोन पर हैकर्स की नजर हो और उनकी छेड़छाड़ के कारण ही आपके फोन में ऐसे बदलाव आ रहे हों. आज आपको बता रहे हैं कि अगर आपके फोन में इस तरह के बदलाव आ रहे हैं तो क्या करना चाहिए. आपका फोन हैक भी हो गया है तो आप कुछ आसान तरीकों से यह पता लगा सकते हैं. कैसे लगाएं पता? एक अमेरिकी सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक अगर आपका डाटा काफी तेजी से खत्म हो रहा है और आपका बैटरी लेवल भी काफी जल्दी गिर रहा है, तो यह हैकिंग का संकेत हो सकता है. लेकिन सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि क्या आप फोन को पहले से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप फोन को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके बावजूद ऐसा हो रहा है, तो आपके फोन के हैक होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में हैकर आपका डाटा चोरी कर सकते हैं. आपको तुरंत किसी एक्सपर्ट से संपर्क करना होगा.More Related News