अगर आपके बच्चे भी ज्यादा मोबाइल देखते हैं तो इन टिप्स का करें यूज
ABP News
आज की बिजी लाइफ में कई बार माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में बच्चे फोन को अपना दोस्त बना लेते हैं लेकिन उनकी ये आदत उन्हें काफी नुकसान पहुंचाती है.
आज की सोशल मीडिया वाली लाइफ में सभी के लिए स्मार्टफोन बेहद जरूरी हो गए हैं. वहीं बच्चों को भी फोन में गेम खेलने और कार्टून देखने की लत लग गई है. लेकिन हम सभी को पता है कि बच्चों के लिए फोन का इस्तेमाल बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता हैं. अगर आप भी अपने बच्चे की ये आदत बदलना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं है, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चों को फोन से दूर रख सकते हैं. आउटडोर गेम्स – लोगों का जिंदगी जीने का तरीका अब पहले से बहुत बदल गया है. पहले के बच्चे घर से बाहर जाकर खेलना पसंद करते थे, लेकिन आज देश में खराब हालातों को देखते हुए माता-पिता बच्चों को घर से बाहर जाने नहीं देते. ऐसे में वो घर पर ही स्मार्टफोन को ही अपना दोस्त बना लेते हैं. और धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत लग जाती है. इसलिए हमें बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजना चाहिए. उसे इस लत से बचाने के लिए आप उसे रोज पार्क ले जा सकते हैं.More Related News