
अगर आपके पास है 1 Rs का ये Coin, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़ रुपये; जानिए कैसे
Zee News
अगर आपके पास 1885 का बना 1 रुपये का सिक्का है तो आप उसकी नीलामी कर 10 करोड़ रुपये कमा सकते हैं. देखें यहां डिटेल्स.
नई दिल्ली: अगर आपको भी पुराने सिक्के (Old Coin) या नोट इकट्ठा करने का शौक है तो आप करोड़पति बन सकते हैं. कई बार लोग पुराने सिक्कों को बहुत सम्हाल कर रखते हैं. इन सिक्कों की कीमत अब बहुत बढ़ गई है. इसके लिए आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं. आज आपको हम ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है. दरअसल, 1 रुपये का यह सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. लेकिन यह सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का होगा और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं.More Related News