अगर आपके आसपास है कोई गुमनाम हस्ती तो उनके लिए जल्दी करें पद्म पुरस्कारों की सिफारिश
Zee News
केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों से उन प्रतिभाशाली लोगों की पहचान कर उनके नामों की सिफारिश करने की अपील की है, जिनके उत्कृष्ट काम और उपलब्धियां वास्तव में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने के योग्य हैं.
नई दिल्लीः अगर आप किसे ऐसे शख्स को जानते हैं, जिनका काम या उनकी उलब्धियां इस लायक हो कि उन्हें पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना चाहिए, तो आप अपनी तरफ से उनके लिए सिफारिश कर सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों से उन प्रतिभाशाली लोगों की पहचान कर उनके नामों की सिफारिश करने की अपील की है, जिनके उत्कृष्ट काम और उपलब्धियां वास्तव में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने के योग्य हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि गणतंत्र दिवस, 2022 के मौके पर ऐलान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) के लिए ऑनलाइन नामांकन/अनुशंसाएं अभी जारी हैं. गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘जन पद्म’ के रूप में तब्दील करने को लेकर प्रतिबद्ध है. अपने बीच कैसे लोगों की करनी है पहचान ? सरकार ने सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करें जिनके उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियां वास्तव में महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों के बीच सराहे जाने के लायक हैं और जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस तरह के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का नामांकन/अनुशंसा करें.More Related News