
अगर आपकी बॉडी में भी हैं ये समस्याएं, तो कभी ना करें इग्नोर, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी
Zee News
अगर हम उन इशारों को समझ लें तो हम शरीर को बीमार होने से बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो इशारे, जिन्हें पहचान कर हम अपने शरीर को रोगों से दूर रख सकते हैं.
नई दिल्लीः हमारा शरीर लगातार काम करता रहता है. लेकिन इस बीच कभी उसमें कोई परेशानी होती है तो वो हमें इशारों में बता भी देता है. ऐसे में अगर हम उन इशारों को समझ लें तो हम शरीर को बीमार होने से बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो इशारे, जिन्हें पहचान कर हम अपने शरीर को रोगों से दूर रख सकते हैं. पैरों के तलवे गुलाबी रंग के होना अगर आपके पैरों के तलवों का रंग हल्का गुलाबी हो रहा है या लाल हो रहा है तो हमें तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करा लेना चाहिए. दरअसल पैरों के तलवों का गुलाबी या लाल होना हमारे शरीर में शुगर लेवल और हार्मोन्स का असंतुलित होने का इशारा करता है.More Related News