अगरतला के होटल में प्रशांत किशोर की I-PAC की टीम से पुलिस ने की पूछताछ, TMC ने बीजेपी पर साधा निशाना
ABP News
टीएमसी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष आशीष लाल सिंह ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. जिला पुलिस प्रमुख ने इस बात से इनकार किया गया कि आई-पैक की टीम को हिरासत में लिया गया है.
अगरतला: पिछले हफ्ते से अगरतला के एक होटल में रुके चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमेटी (आई-पैक) की एक टीम ने स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की है. आई-पैक की यह टीम राज्य की राजनीतिक स्थिति और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए संभावित समर्थन आधार का आकलन कर रही है. टीएमसी की त्रिपुरा इकाई ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला' करार दिया है और कहा कि पुलिस ने उन्हें उनके होटल में बंद कर दिया था. हालांकि, पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक माणिक दास ने दावा किया कि नियमित जांच के तहत अगरतला शहर स्थित होटल में 22 सदस्यीय आई-पैक टीम के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. माणिक दास ने से कहा, “लगभग 22 बाहरी लोग विभिन्न स्थानों पर घूम रहे थे. चूंकि कोविड प्रतिबंध लागू है, इसलिए हम उनके शहर में आने और ठहरने के कारणों की पुष्टि करने के लिए पूछताछ कर रहे हैं. उन सभी की सोमवार को कोविड की जांच की गई, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.”More Related News